चरणदास महंत ने निर्वाचन आयोग को भेजी चिट्ठी: निकाय और पंचायत चुनाव समय पर कराने की मांग; भूपेश बोले- इलेक्शन कराने से डर रही सरकार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समय पर किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है। महंत ने संवैधानिक नियमों का हवाला देते हुए लिखा है कि नगरीय निकाय और पंचायतों के तीनों स्तर में चुनाव तय समय पर ही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले राज्यपाल को भी पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिलने पर आयोग को चिट्ठी भेजी है। वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि सरकार चुनाव कराने से डर रही है।
पत्र में महंत ने लिखा है कि अनुच्छेद 243- के और 243-जेड ए के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है। आयोग का संवैधानिक कर्तव्य है कि अनुच्छेद 243-इ और 243-यू के अनुसार समय पर चुनाव कराए जाएं । पंचायतों और नगर पलिकाओं के चुनाव के बाद आयोजित पहले अधिवेशन के लिए नीयत तारीख से 5 साल की होती है और अवधि की समाप्ति के पहले नया निर्वाचन पूरा किया ही जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में इलेक्टेड पंचायतों की अवधि माह फरवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है। जबकि नगर पालिकाओं की अवधि माह जनवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है।