छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम साव ने लगाई जन चौपाल : ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निराकरण, विकास कार्यों के लिए 5 लाख की घोषणा

arun saw

लोरमी। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव  ने शनिवार को वनांचल के गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया। भेंट मुलाकात के दौरान कहा कि, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। आपके पास सुख- दुख बांटने आया हूं। आपकी समस्या मेरी समस्या है, और उसको हल करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों 25 नवंबर को जकरबांधा में हजारों परिवार जनों के बीच जन्मदिन मनाया था। इस दौरान लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।

श्री साव ने सबसे पहले ग्राम पंचायत अचानकमार के पूर्व माध्यमिक शाला में जन चौपाल लगाई। इसमें अचानकमार पंचायत के आश्रित गांव सारसडोर, दावनखोर, सिवनखार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत छपरवा, आश्रित गांव बिंदावल सहित अन्य गण में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपने परिवार के मुखिया श्री साव को पीड़ा बताई, जिसका उन्होंने मौके पर निराकरण किया। अचानकमार में ग्रामीणों की मांग पर श्री साव ने दुर्गा पंडाल और यात्री प्रतीक्षालय के मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं सर्दी में ठंड का सामना करना ना पड़े, इसलिए ग्रामीणों को शॉल का वितरण किया।

पीएम मोदी की सभी गारंटियां की पूरी 

उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की सभी प्रमुख गारंटी पूरी की है। महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों को 10 किस्त में 10 हजार रुपए दे दिए हैं। इस राशि का उपयोग परिवार कल्याण के लिए करना है। बच्चों की बेहतर शिक्षा में उपयोग करना है, ताकि वे पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बन सके। उन्होंने कहा कि, सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदी कर रही है। तेंदूपत्ता 5500 रुपए में खरीदी की है। चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया है.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button