छत्तीसगढ़
सरगुजा, बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की चेतावनी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। समुद्र से आने वाली नमी की मात्रा में कमी आने बारिश की स्थिति बनेगी। वहीं अगले चार से पांच दिनों तक रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। 28 दिसंबर के बाद तेज ठंड पड़ेगी। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) समुद्र से धीरे-धीरे सतह की ओर बढ़ रहा है। ये आज उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। जिसके बाद सिस्टम का असर खत्म होगा। सोमवार को 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा रहा।