डिवाइडर से टकराई बाइक…युवक की मौत:बिलासपुर में तेज रफ्तार में रेलिंग से टकराया युवक, सिर फटने से मौके पर तोड़ा दम
बिलासपुर/ बिलासपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने डिवाइडर को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक का सिर रेलिंग से टकराकर फट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। ग्राम कोपरा निवासी शंकर कौशिक रविवार को मछली खरीदने के लिए ग्राम अमसेना गया था। मछली लेकर वो अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। अभी बाइक सवार शंकर बेलमुंडी ओवरब्रिज के पास पहुंचा था, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से जोरदार टकरा गई।
रेलिंग में टकराकर फटा सिर, मौके पर मौत
इस दौरान बाइक से गिरकर शंकर एप्रोच रोड पर लगे रेलिंग जा टकराया, जिससे उसका सिर फट गया। उसके सिर में गंभीर चोंटें आई। जिसके बाद खून से लथपथ युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घटना की की जानकारी उसके परिजनों को दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
तेज रफ्तार ने ली युवक की जान
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। तब पता चला कि युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था। चौक पर पहुंचने से पहले ही उसकी बाइक बेकाबू हो गई और ये हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार को युवक नियंत्रित कर लेता तो हादसे में उसकी जान नहीं जाती।