जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

मुंगेली/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में जिला स्तरीय और विकासखण्ड मुख्यालयों में विकासखण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन, कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान एवं किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतूलाल सोनकर, कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।