मंगलवार 17 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष– राजनैतिक क्षेत्र में विस्तार होगा. नौकर चाकरों तथा सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. व्यर्थ के विवादों से बचें.
वृषभ– अधिकार के क्षेत्र में वृद्धि होेगी. नवीन योजनाओं में खर्च अधिक होगा. संतान आदि के कार्य में सफलता, कारोबारी यात्रा होगी.
मिथुन- दूसरों पर अत्याधिक विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा. धन प्राप्ति के मार्ग सामने आयेंगे, भावनात्मक संबंधों में मधुरता बढे़गी.
कर्क– भाग्यवर्धक शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. यश मिलेगा.
सिंह– मित्रों एवं निकट संबंधियों का कार्य बनने का योग है. स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. तीखी बातें करने से अपनों को नाराज कर लेंगे.
कन्या- उदर एवं विकार, रक्त विकार आदि से पीड़ा हो सकती है. सोच विचार कर निर्णय लेना हितकर रहेगा. कानूनी मामलों में धैर्य से काम लें.
तुला- कोर्ट कचहरी आदि से संबंधित कार्य बनने का योग है. स्वास्थ्य चिन्ता रह सकती है. धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से खुशी होगी.
वृश्चिक– पारिवारिक जीवन में सुख एवं आनन्द रहेगा. पद की प्राप्ति होगी. अधिकारियों से मेल तरक्की में सहायक होगा. साहसिक प्रयासों में यश मिलेगा.
धनु- नये संबंधों में लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रिय संदेश प्राप्त होगा. आजीविका के संबंधों में सफलता मिलेगी.
मकर- कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. यात्रा आदि में उठाईगीरों से सावधानी रखें.
कुम्भ- अचानक खर्च आ सकता है. पारिवारिक विवाद से पीड़ा होगी. दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार मिल सकता है. मान सम्मान बढ़ेगा.
मीन- नवीन मित्रों का समागम होगा महत्वपूर्ण कार्यो पर विचार होगा. व्ययभार की अधिकता रह सकती है. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिये बालक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बालक सुन्दर सुशील मिलनसार होगा. बाग बगीचों भूमि भवन मकान आदि का अच्छा सुख प्राप्त करेगा. कृषि एवं व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में उन्नति करेगा. योजनाबद्ध तरीके से काम करेगा. न्यायप्रिय होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में मित्रों के मिलन से मन में प्रसन्नता होगी. व्यस्तता रहेगी. व्यवसायिक मित्रों के सहयोग से आर्थिक योजनायें पूंजी निवेश होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से विवाद हानिकारक रहेगा. आजीविका के क्षेत्र में दौड़धूप करना होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सामाजिक विवाद होगा. मान-सम्मान के प्रति सचेत रहें. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में अत्याधिक भागदौड़ करना होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों का पूंजी निवेश होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मित्रों के सहयोग से आर्थिक वृद्धि होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को श्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ विवादित स्थिति से हानि हो सकती है. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को सफलता के योग हैं.
पंचांग:-
रा.मि. 26 संवत् 2081 पौष कृष्ण द्वितीया भौमवासरे दिन 12/22, पुनर्वसु नक्षत्रे रात 2/47, ब्रह्म योगे रात 11/38, गर करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार मिथुन रात 8/47 से कर्क, शु.रा. 3,5,6,9,10,1 अ.रा. 4,7,8,11,12,2 शुभांक- 5,7,1.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 17 भद्रा 12 बजकर 1 मिनिट रात से प्रारम्भ, त्रिपुस्कर योग सूर्योदय से 12 बजकर 12 मिनिट दिन तक
व्यापार-भविष्य:-
पौष कृष्ण द्वितीया को पुनर्वसु नक्षत्र के प्रभाव से चना, गुड़, खांड, गेहॅू, सरसों, तिल,तेल, अलसी, अरंडी, के भाव में मंदी होगी. पिपरमेंट के भाव में तेजी का रूख रहेगा. जौ, गेहॅू, चना, केभाव में मंदी होकर तेजी का योग है. भाग्यांक 1476 है.