छत्तीसगढ़ दौरे पर शाह : राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। 11 बजे वे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड जाएंगे। वहां पर वे राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड से सम्मानित करेंगे। समारोह को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। SPG, CAF के साथ सुरक्षा में रायपुर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह DGP को सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में विशेष परेड का आयोजन किया गया है। सीएम साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बस्तर में आत्मसमर्पित नक्सलियों से करेंगे मुलाकात
इसके बाद दोपहर 2: 30 बजे वे बस्तर जाएंगे। वहां पर बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। 5: 15 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस जाएंगे। वहां पर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।