सट्टा किंग पर एक्शन : सौरभ और रवि के साथ शिवकथा में नजर आए लोगों की बन रही कुंडली
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई। 9, 10 और 11 दिसंबर को दुबई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में नजर आए।
भिलाई। महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। 9, 10 और 11 दिसंबर को दुबई के ले मेरेडियल होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग नजर आए। एक चैनल ने इस आयोजन का सीधा प्रसारण भी दिखाया। इसमें भिलाई के रहने वाले कई लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद से पुलिस ने इन सभी की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आयोजन में 5000 से ज्यादा लोग शामिल थे। इनमें 1 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ और विशेषकर भिलाई के रहने वाले थे, जिनके परिवार के लोग आज भी भिलाई में रह रहे हैं। उनकी जीवन शैली पिछले 10 सालों में बदल गई है। पुलिस ऐसे 1 हजार से ज्यादा लोगों की कुंडली खंगाल रही है, साथ ही उनके रिश्तेदारों के बैंक खाते और फोन नंबर ट्रेस कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर और उसके करीबियों पर एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस कथा में शामिल लोगों की पहचान जुटाने में जुटी हुई है। खबर है कि भिलाई-दुर्ग से लोग बड़ी संख्या में दुबई में सौरभ चंद्राकर के पास नौकरी कर रहे हैं। उनका परिवार भिलाई-दुर्ग में निवासरत है। प्रतिमाह लाखों रुपए का वेतन उनके परिवार के लोगों को ट्रांसफर किया जा रहा है। इधर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने पीएम, सीएम के नाम कलेक्टर को शिकायत की है कि महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार करने और उसे जल्द प्रत्यार्पण संधि कर के दुबई से भारत लाने की जानकारी सरकार ने दी थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी शासन मौन हैं। सौरभ चंद्राकर दुबई शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा का कराया गया है। इसमें महादेव ऐप का पैसा लगा हुआ है। उन्होंने अनैतिक काम करने वाले सभी की गिरफ्तारी की मांग की है।