नड्डा की सभा में खाली रहीं कुर्सियां… कांग्रेस ने कहा-झूठी कहानियां जनता नहीं सुनना चाहती
रायपुर/ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की सभा में भाषण के दौरान कुर्सियां खाली रह गईं। इसे लेकर कांग्रेस ने वीडियो जारी किया है। कांग्रेस ने कहा कि झूठी कहानियां जनता सुनना नहीं चाहती है। इस पर बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि कांग्रेस हार से अब तक उबर नहीं पाई।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आये थे, वे साय सरकार की 1 साल की उपलब्धि गिना रहे थे, लेकिन जेपी नड्डा को सुनने छत्तीसगढ़ की जनता नहीं आई। पूरी मशीनरी, पूरी ताकत को झोकने के बाद, सत्ता के अंधाधुंध पैसे का दुरुपयोग किया गया।
जेपी नड्डा के भाषण के दौरान खाली कुर्सियों का वीडियो कांग्रेस ने जारी किया है।
जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी इतने लोगों को नहीं जुटा पाई कि कार्यक्रम के लिए जो पंडाल बनाया गया था, उसकी कुर्सियां भी भर सके। सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को खर्चा करके कार्यक्रम किया, लेकिन जनता ने उनसे दूरी बना ली। कलेक्टर, एसपी को भीड़ लाने टार्गेट दिया गया, वे भी लोगों को नहीं जुटा पाए।
कांग्रेस सरकार की 17 से ज्यादा योजनाएं बंद की गई
कांग्रेस का कहना है पिछले एक साल से वादाखिलाफी की गई। पिछली सरकार की 17 से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाएं बंद की गई। जनता BJP के नेताओं का भाषण सुनना नहीं चाहती है। उनके झूठे बयानबाजी को कोई नहीं सुनना चाहता। यही कारण है कि जनता ने नड्डा के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की अलोकप्रियता को बताता है कि सरकारी कार्यक्रम फेल हो गया। प्रदेश की जनता ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। 1 साल में छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, डकैती घटनाओं के कारण छत्तीसगढ़ की जनता आहत है।