गुरूवार 12 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- धार्मिक कार्योमें खर्च होगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद एवं आनन्ददायक रहेगा. मित्र मिलन से हर्ष होगा.
वृषभ:– उपहार आदि की प्राप्ति होगी. जसिंह जायजाद प्रापर्टी संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन:– वाद विवाद और तनावपूर्ण स्थिति को टालना आपके लिये हितकर रहेगा. मानसिक तकलीफ हो सकती है. लाभ कम, एवं व्यय अधिक होगा.
कर्क- विशिष्टजनों के साथ आपको मेलजोल सामंजस्य बना रहेगा. कार्यो में अनुकूलता रहेगी. विवादित मामलों को न बढ़ाना लाभदायक रहेगा.
सिंह- व्यर्थ वाद विवाद एवं तनाव पूर्ण स्थिति को टालने का प्रयास करें. मनः स्थिति संतुलित रहेगी. नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. जल्दबाजी न करें.
कन्या- दौड़धूप की अधिकता रहेगी. अनावश्यक कार्येामेंसमय न गंवाय,े उसमें कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने का योग है. दूर की यात्रा हो सकती है.
तुला- पारिवारिक जीवन सुखद एवं आनन्दमय रहेगा. यश कीर्ति मेंवृद्धि होगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. शुभ संदेश प्राप्त होने का योग हैं.यश मिलेगा.
वृश्चिक- स्वास्थ्य संबंधी अनुकूलता बनी रहेगी. मनोरंजन, भ्रमण, आमोद प्रमोद के अवसर प्राप्त होंगे. प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी. साहस बढे़ेगा.
धनु- कोर्ट कचहरी की समस्या से समाधान होगा. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. कार्य व्यस्तता रहेगी. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा.
मकर– पारिवारिक कार्यो में आपकी सहभागिता रहेगी. मित्रों के प्रति आस्था बढ़ेगी. भावनात्मक गतिविधियों में विशेष रूचि रहेगी. संयम रखें.
कुम्भ- जसिंह जायजाद प्रापर्टी आदि के कार्यो के बनने का योग है. विवादों से बचना ही लाभदायक रहेगा. महिला जाति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.
मीन– परिश्रम प्रयास सार्थक होगा. अधिनस्थ्य वर्ग का सहयोग प्राप्त रहेगा. मनोरंजक या धार्मिक स्थल की सैर होगी. अधिकारों में वृद्धि होगी.
व्यापार-भविष्य:-
मार्गशीर्ष शुक्त द्वादशी को अश्विनी/भरणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, स्टील, लोहा, धातु, जौ, आदि के भावों में वृद्धि होगी. गुड़ खांड, शक्कर, तिल, राई, कपास, हल्दी, के भाव में तेजी होगी. भाग्यांक 3966 है.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में मित्र के प्रति उदासीनता रहेगी. मनः स्थिति व्यथित रहेगी. दौड़धूप अत्याधिक होने से मानसिक तनाव रहेगा. राजनैतिक क्षेत्र में विवाद की स्थिति आने का योग है. वर्ष के अन्त में आत्म विश्वास जागेगा. साहसिक कार्योमें सफलता मिलेगी. अधिकारियों से मेल मिलाप होगा. वर्ष के अन्त में अचानक धन लाभ होगा. व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को साहसिक कार्यो में आत्म विश्वास में सफलता का योग है. वर्ष और तुला राशि के व्यक्तियों को मन व्यथित रहेगा. मित्रों के प्रति उदासीनता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम करना पड़ेगा. मानसिक तनाव रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक विवाद की संभावना रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियोंको प्रवास में सावधानी रखनी हितकर रहेगा.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक परिश्रमी योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाला होगा. खर्चीले स्वाभाव का अपने सिद्धान्तोें तथा बातों को सर्वोपरि रूप से करने वाला होगा. पारिवारिक तथा सामाजिक जीवन अच्छा व्यतीत करेगा. माता पिता का भक्त होगा. जन्म स्थान से दूर अपनी उन्नति करेगा.
पंचांग:-
रा.मि. 21 संवत् 2081 मार्गशीर्ष शुक्त द्वादशी गुरूवासरे रात 8/20, अश्विनी नक्षत्रे प्रातः 8/10 तदुपरि भरणी नक्षत्रे रातअंत 6/35, परिघ योगे दिन 2/30, वव करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार मेष, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
गुरू ता. 12 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 7 बजकर 57 मिनिट प्रातः तक