डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा : बस्तर और कवर्धा से बंग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा, अब दुर्ग से लौटाए जाएंगे
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा, घुसपैठियों के लिए यहां जगह नहीं है। उनको खदेड़ा जाएगा। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग में सरकार के एक साल पूरे होने वाले स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले सभी घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा।
बस्तर से लगभग 500 और कवर्धा से 350 घुसपैठियों को पहले ही उनके देश भेजा जा चुका है। कोंडागांव जिले में 46 बांग्लादेशी अब भी जेल में बंद हैं। दुर्ग जिले में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों के होने की जानकारी मिली है। उन्हें भी लौटाया जाएगा, ऐसे घुसपैठियों पर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने साफ किया कि जो लोग अवैध तरीके से राज्य में आए हैं, उन्हें गिरफ्तार कर उनके देश भेजा जाएगा। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य नक्सलवादियों को मुख्यधारा में लाना है।