Breaking News

गुरूवार 28 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

पंचांग 28 नवम्बर 2024:-
रा.मि. 07 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी गुरूवासरे दिन-रात, चित्रा नक्षत्रे प्रातः 8/6, सौभाग्य योगे शाम 5/13, गर करणे सू.उ. 6/42 सू.अ. 5/18, चन्द्रचार तुला, पर्व- प्रदोष व्रत, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

गुरू ता. 28 प्रदोष व्रत, महात्मा जोतिराव फुल जयंती

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका का आगामी वर्ष: गुरूवार 28 नवम्बर 2024
वर्ष के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक हानि होगी. भूमि भवन संबंधी मामलों में विवाद होगा. भावुकता पर नियंत्रण रखें. शारीरक कष्ट होगा. शिक्षा में अरूचि रहेगी. वर्ष के मध्य में सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. आय में वृद्धि होगी. राजनैतिक क्षेत्र में लाभ होगा. वर्ष के अन्त में निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. कर्मचारियों के सहयोग से आंशिक सफलता लाभ के योग है.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के सामाजिक कार्यो और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को कर्मचारियों के सहयोग से लाभ होगा. कर्क राशि के व्यकितयों को राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को शिक्षा में अरूचि रहेगी. व्यवधान पैदा हो सकता है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के पूर्व निर्धारित कार्योमें सफलता मिलेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्योमें खर्च करना होगा.

आज का भविष्य: गुरूवार 28 नवम्बर 2024

आज जन्म लिये बालक का फल –

आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, हष्टपुष्ट, मिलनसार होगा. विचार सुलझे हुये रहेंगे, परिश्रमी एवं लगनशील होगा. शिक्षा साधारण होते हुये भी अच्छा प्रभाव जमायेगा, मनोरंजन घूमने फिरने आदि का शौकीन होगा. आर्थिक संपन्न रहेगा.

मेष- लाभकारी प्रस्ताव मिलेंगे, कोई आपसी व्यक्ति आपको भ्रमित कर सकता है, परिवर्तन के योग हैं, सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहेगी.

वृषभ-    अनावश्यक कार्यो में समय नष्ट होगा, किन्तु आपकी सूझबझ और सतर्कता से काम सम्हल जायेगा, कोई रूका कार्य बनेगा, शुभ सूचना मिलेगी.

मिथुन-   सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, किसी मांगलिक कार्य में आपकी उपस्थिति सुखद रहेगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी.

कर्क- कामकाज पूरा होगा, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में संलग्नता रहेगी, व्यवसाय व खरीदी के कार्यो में सतर्कता बांछनीय, सम्मान मिलेगा.

सिंह- कुटुम्बियों से सुख एवं सहयोग मिलेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, शुभ संदेश प्राप्त होने का योग .

कन्या-    नये वाहन का सुख मिलेगा, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, उत्साह बढ़ेगा, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

तुला-     लेखनादि कार्यो में सफलता मिलेगी, मन में उत्साह बना रहेगा, वाद-विवाद से बचें, परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, यश मिलेगा.

वृश्चिक-   नया काम बनेगा, किसी तरह की चोट-मोच आदि से बचें, मांगलिक कार्य की ओर रूझान रहेगी, लेनदेन में लापरवाही से हानि होगी.

धनु- शत्रुओं पर विजय मिलेगी, दूर गये मित्र के संबंध में समाचार प्राप्त होगा, आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा.

मकर-    प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की संभावना, आरोप प्रत्यारोप से बचें, पारिवारिक चिन्ता रहेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे.

कुम्भ-    कोई महत्वपूर्ण समस्या दूर होगी, व्यापार लाभदायक रहेगा, खर्च की अधिकता होगी, बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है.

मीन- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, नौकरी में लाभ प्राप्त होगा, अनावश्यक विवाद को टालना हितकर रहेगा, साहस संयम से काम करें.

व्यापार-भविष्य:

आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा को पुनर्वसु नक्षत्र के से सोना, चांदी, धातु, आदि गेहॅू, जौ, मटर, ज्वार, में मंदी होगी, गुड़, खांड़, शक्कर, अलसी, पारा, हींग, में तेजी होगी. भाग्यांक 1408 है.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button