छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र की बिटकॉइन सुनामी रायपुर पहुंची : मेहता के ठिकानों पर ईडी-सीबीआई का धावा

रायपुर। महाराष्ट्र में बिटकॉइन के बदले 6600 करोड़ कैश लेने के मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को रायपुर में गौरव मेहता के निवास पर धावा बोला। गौरव मेहता मुंबई स्थित सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म का काम देखते हैं। आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तथा महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बिटकॉइन के बदले नोट देने गौरव मेहता से संपर्क किया था। ईडी की टीम इस पूरे मामले की मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। इस पूरे मामले की पुणे पुलिस अलग से जांच कर रही है। यह भी पता चला है कि ईडी के बाद मेहता के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है।

मंगलवार को पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले तथा नाना पटोले का गौरव मेहता से संपर्क करने का दावा किया था। पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की फंडिंग के लिए बिटकॉइन के बदले नकदी मांगने का आरोप लगाया है। पाटिल के आरोपों के बाद ईडी मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक,  ईडी की टीम ने गौरव मेहता के निवास पर जो छापे की कार्रवाई की है, उसकी मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच की जा रही है। गौरव मेहता की गिरफ्तारी को लेकर ईडी के अफसरों से सवाल किया गया, तो अफसर गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह से जवाब देने से बचते नजर आए। पूर्व आईपीएस अफसर ने लोकसभा चुनाव के समय भी बिटकॉइन के बदले कैश लेने के आरोप लगाए हैं। पूर्व आईपीएस ने सुप्रिया सुले तथा नाना पटोले के संरक्षण प्राप्त अधिकारी पुणे के पूर्व पुलिस कमिश्नर, साइबर क्राइम के अफसर भाग्यश्री नवटके पर बिटकॉइन घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

बिटकॉइन को लेकर कथित ऑडियो टेप जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक दिन पूर्व मंगलवार को बीजेपी ने गौरव मेहता तथा पुणे में पुलिस कमिश्नर रहे अमिताभ गुप्ता का एक ऑडियो टेप जारी किया। जारी ऑडियो टेप में गौरव अंग्रेजी में कह रहा है कि हमने पाटिल और घोडे (पाटिल के सहयोगी) के नाम से 4 क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। इन वॉलेट से लेन- देन हुए थे। अगर कोई जांच होती है, तो इसमें वही दो लोग (पाटिल और घोडे) फंसेंगे। मेरा यकीन करें, कोई भी हम तक नहीं पहुंच सकता।

सीबीआई ने शुरू की जांच, दो पर केस दर्ज

मुंबई। सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दो संदिग्धों अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य आरोपी गौरव मेहता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि अमित का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वहीं अजय फरार है, जिसकी कई जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button