हेड कॉन्स्टेबल का शराब-तस्कर से रिश्वत, बोला-50 हजार लगेगा; कागजात के 10 हजार अलग से चाहिए
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक प्रधान आरक्षक का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब्त बाइक को राजसात नहीं करने के एवज में 50 हजार की डिमांड कर रहा है। इसके अलावा शराब तस्कर से दस्तावेज के लिए 5-10 हजार अलग से चाहिए कह रहा है। बताया जा रहा है कि, वीडियो करीब एक महीना पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर 16 नवंबर को वायरल हुआ। वीडियो में बिल्हा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू है। वहीं वीडियो वायरल होते ही प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है।
बातचीत करते युवक ने बनाया वीडियो
दरअसल, प्रधान आरक्षक शराब तस्करी में फंसे आरोपी की जमानत के लिए पेश आवेदन पर सुनवाई के दौरान डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए पैसे मांग रहा है। प्रधान आरक्षक वायरल वीडियो में कह रहा है कि आरोपी (शराब तस्कर) ने पहले रुपए देने की बात कही थी, लेकिन वह आया नहीं।
आगे प्रधान आरक्षक कह रहा है कि ऐसे में अब वह दस्तावेज तभी पूरा करेगा, जब उसे उसके मुताबिक रकम मिल जाएगी। नहीं मिलेगी तो नहीं करेगा। इस दौरान सामने खड़े शराब तस्कर ने वीडियो बना लिया। अब उस वीडियो को वायरल किया है।