छत्तीसगढ़

प्रदेश का पहला बाल कवि सम्मेलन : 33 बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं, अलग-अलग क्षेत्रों से 100 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

रायपुर। सामाजिक और साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने आज रायपुर के वृंदावन सभागृह में स्व. बंशीलाल शर्मा स्मृति विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया था। इस आयोजन में विविध क्षेत्रों में सक्रिय 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं का चयन खेल, कला, संस्कृति, शिक्षा, लोक कला, साहित्य, चिकित्सा, व्यवसाय, समाज सेवा, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों से किया गया था। इस अवसर पर राजधानी की 2 लेखिकाओं गंगा शरण पासी और पूर्णेश डड़सेना की 4 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बडी करेली के ग्रामीण हाई स्कूल के 32 बाल कवियों का सम्मान और कवि सम्मेलन रहा l

Books of two authors were released
दो लेखिकाओं की पुस्तकों का किया गया विमोचन

प्रदेश में पहली बार हुए बाल कवि सम्मेलन में बाल कवियों ने अपनी प्रतिभा से सबको अभिभूत कर दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निदेशक कमलेश दिल्लीवार रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंडल के प्रबंधक मयंक दुबे ने की l विशेष अतिथि की आसंदी पर शिव शंकर सोनपिपरे, शोभा शर्मा, टी के भोई, आर एन सिंग और ललित मिश्रा सुशोभित हुएl अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि, प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करनेवाले समाज का कोई भविष्य नहीं होता l वक्ता मंच जमीनी स्तर पर जाकर प्रतिभाओं को तलाशता है और उन्हे मंच और सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित करता है l पिछले 3 दशकों से लगातार जारी इस कार्य से बड़े पैमाने पर नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सहायता प्राप्त हुई हैl इसके साथ ही जीवन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में जारी वक्ता मंच के रचनात्मक प्रयासों ने छात्र और युवा पीढ़ी को नई दिशा दी है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button