पेड़ों को मिला नया जीवन : 70 वर्ष पुराने 22 पेड़ जड़ सहित उखाड़कर दूसरी जगह किए ट्रांसप्लांट
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में स्टेशन का रीडेवलपमेंट का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशन परिसर में 70 से 80 साल पुराने कई ऐसे पेड़ हैं, जो रेलवे विकास की जद में आ रहे हैं। रेलवे इन पेड़ों को नया जीवन देने काटने की जगह दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहा है, जिसमें 90 प्रतिशत सफलता मिल चुकी है।
ट्रांसप्लांट तकनीक के जरिए एजेंसी और पर्यावरण विशेषज्ञ मिलकर यह कार्य कर रहे हैं। सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने हरिभूमि को बताया कि हम किसी भी पेड़ को काटना नहीं चाहते। रेलवे का प्रयास है कि अधिक से अधिक पेड़ को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि पर्यावरण से हरियाली खत्म न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 22 पेड़ों को शिफ्ट करने में सफलता मिली है। 100 से अधिक पेड़ों को तकनीक के जरिए ट्रांसप्लांट किया जाएगा। बता दें कि रेलवे पहले पेड़ों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा है, जिसके बाद रेलवे का रीडेवलपमेंट का निर्माण कार्य शुरू होगा।