छत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग में 769 पदों पर होगी आरक्षक भर्ती: 82 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 16 नंवबर से सिलफिली बटालियन परिसर में शुरू होगी प्रक्रिया

सरगुजा/ सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, एमसीबी और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मैनपाट में आरक्षक संवर्ग के 769 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होगी। रिक्त पदों के लिए फरवरी और मार्च महीने में फॉर्म भरे गए थे। भर्ती प्रक्रिया सिलफिली बटालियन परिसर में होगी। यह प्रक्रिया करीब डेढ़ माह तक चलेगी।

सरगुजा संभाग में आरक्षक पदों के 769 पदों के लिए 82 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति के अध्यक्ष सरगुजा एसपी योगेश पटेल होंगे। अभ्यर्थियों को तिथिवार बुलाया गया है। एक दिन में 500 से लेकर दो हजार तक अभ्यर्थी पहुंचेंगे।

बटालियन ग्राउंड में भर्ती रैली के लिए तैयारी।

बटालियन ग्राउंड में भर्ती रैली के लिए तैयारी।

तैयारी पूरी, शारीरिक दक्षता के पांच इवेंट होंगे

सरगुजा एसपी और अध्यक्ष चयन समिति के अध्यक्ष योगेश पटेल ने बताया कि, भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के पांच इवेंट होंगे। इनमें ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंका, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ की दक्षता परीक्षा होगी। इसमें जो सलेक्ट होंगे, उनकी लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद रिजल्ट जारी होंगे।

एसपी बोले- निष्पक्ष चयन, धोखाधड़ी से बचें।

एसपी बोले- निष्पक्ष चयन, धोखाधड़ी से बचें।

अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन

  • अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड और समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति होना आवश्यक है।
  • एडमिट कार्ड के अतिरिक्त अभ्यर्थी के स्वयं के पहचान पत्र के लिए एक पहचान पत्र होना चाहिए। इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती ग्राउण्ड में प्रवेश दिया जाएगा।
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउण्ड के अंदर अभ्यर्थी का मोबाईल लाना या उपयोग करना सर्वथा वर्जित है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति/रिश्तेदार का उपस्थित रहना पूर्णतः वर्जित है।
  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आएंगे।

धोखाधड़ी से बचें- एसपी

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। भर्ती प्रक्रिया आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसी सूचना चयन समिति को दें।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button