बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी जेनेरिक दवाइयां: जनऔषधि केंद्र का आज पीएम करेंगे लोकार्पण, ब्रांडेड के मुकाबले 50-90% तक कम कीमत पर मिलेंगी दवाइयां
बिलासपुर/ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को सस्ती कीमत पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र बनाया है। जिसका लोकार्पण बुधवार को होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे और जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयां जनता को कम कीमत पर उपलब्ध कराना है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सके। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में शुरू की गई है।
इसमें तीन कैटेगरी में जनऔषधि केंद्र शुरू किए जा सकते हैं। पहली कैटेगरी में फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोल सकता है। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल हैं। तीसरी में उन एजेंसियों को मौका मिलता है, जिन्हें राज्य सरकार ने नॉमिनेट किया है।
रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक नई पहल है। जन औषधि केंद्र में उच्च गुणवत्ता की दवाइयां, जेनेरिक रूप में उपलब्ध होंगी, जो ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50 फीसद से 90 फीसद तक कम कीमत पर मिलेंगी।
रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा से यात्रियों और स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जिनके पास दवाइयां खरीदने के लिए सीमित संसाधन हैं।