बस्तर ओलंपिक : भय और आंतक के तिलस्म को तोड़ता हुआ आयोजन, युवाओं में दिखा खेल प्रतियोगिता के लिए जबरदस्त उत्साह
बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले के माओवाद प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी बस्तर ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में आज शुभारंभ हुआ।
भोपालपटनम के ब्लॉक स्तरीय आयोजन का कलेक्टर संबित मिश्रा ने विधिवत शुभारंभ किया। सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार और विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद बंसत राव ताटी सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी और सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कलेक्टर मिश्रा ने ध्वजारोहण के बाद सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को निष्पक्ष, पारदर्शिता और खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे अधिकारी
कलेक्टर मिश्रा ने बालक-बालिका के 100 मीटर लंबी दौड़ को हरी झंडी दिखाया। खेल भावना के साथ स्वस्थ मन से अपनी पूरी क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर जीत के लिए खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने सेल्फीजोन में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और वरिष्ठ अधिकारियों ने सेल्फी ली। भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में अंदरुनी और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों में बस्तर ओलंपिक को लेकर नया जोश और उत्साह का संचार देखने को मिला। उसूर ब्लॉक के मारुड़बाका, पामेड़, धरमावरम, पुजारी कांकेर, गलगम, पुतकेल जैसे गांवों के युवाओं ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन के बारे में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
अंदरूनी क्षेत्रों के युवा भी ले रहे भाग
धरमारम के युवा कबड्डी और व्हालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि, विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल में अंदरुनी क्षेत्रो में विकास की बयार बह रही है। पामेड़ क्षेत्र में सड़क पुल-पुलियों के विकास तेजी से हो रही। बिजली, पानी, कनेक्टिविटी मोबाईल टॉवर जैसे विकासमूलक कार्यों में अंदरुनी क्षेत्रों के युवा वर्ग मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वे बाहर निकलकर अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए आशान्वित हो रहे हैं। इस तरह के आयोजन से युवा और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर बाहर आएगी और बाकि लोग भी प्रोत्साहित होंगे।
बस्तर ओलंपिक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
बस्तर ओलंपिक ग्रामीण युवाओं के लिए क सुनहरा अवसर और खुला मंच है। जिस पर हम अपनी योग्यता और प्रतिभा को पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। भोपालपटनम और उसूर ब्लॉक के एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित मैदानी अमला पूरी सक्रियता और सजगता के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिससे जनमानस भी आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। खिलाड़ियों के रहने-खाने सहित सभी बुनियादि सुविधाओं और व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।