Breaking News

छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र, दूसरे दिन की कार्यवाही जारी:राज्यपाल का अभिभाषण शुरू; CM साय अनुपूरक बजट पेश करेंगे…

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है।

विधायकों ने जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। सदन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अंग्रेजी में अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य के रूप में आपका अभिवादन करता हूं।

साथ ही हमारे देश के महान संविधान, संवैधानिक-लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्श परंपराओं के प्रति अपना आदर भाव व्यक्त करता हूं, जिनके कारण आज इस सदन में आपको संबोधित करने का अवसर मिला है।

विधानसभा से जारी की गई कार्यसूची के मुताबिक अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव और फिर मंत्रियों का परिचय होगा। इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय साल 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जिस पर चर्चा अगले दिन होगी।

प्रदेश में नई सरकार आने के बाद पहला ये पहला विधानसभा सत्र है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे।

क्योंकि किसानों को 2 साल का धान बोनस देने, 18 लाख आवास योजना के पैसे, महतारी वंदन योजना और किसानों से 3100 रुपए में धान खरीदी के लिए सरकार को राशि चाहिए।

विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा के मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, अजय चंद्राकर और कवासी लखमा मौजूद हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

पहले दिन स्पीकर चुने गए डॉ रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को रमन सिंह को निर्विरोध स्पीकर चुना गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर गए।

रमन सिंह के नाम का प्रस्ताव सीएम साय, नेता प्रतिपक्ष महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रखा था।

इस प्रस्ताव का डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, भूपेश बघेल, पुन्नूलाल मोहले और भावना बोहरा ने समर्थन किया। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम ने नव निर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई।

कल होगी अनुपूरक बजट और अभिभाषण पर चर्चा

शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन यानी गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वित्तीय कामकाज और दूसरे शासकीय काम भी किए जाएंगे।

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button