छत्तीसगढ़

दामाखेड़ा में बवाल पर सियासत : धर्म गुरु से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, बोले- प्रदेश में कानून जैसी कोई चीज बची ही नहीं

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तुल पकड़ा कि, अब दामाखेड़ा प्रदेश की सियासत का केंद्र बिंदु बन गया है। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। घटना वाले दिन गृह मंत्री विजय शर्मा समेत रेंज के आईजी, एसपी कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि साहब मिलने आधी रात को दामाखेड़ा पहुंचे।

उन्होंने आरोपियों  पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से स्थानीय सिमगा थाना पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए एक महिला समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

पीसीसी चीफ बैज ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल 

इसके बावजूद भी इसे लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।  शनिवार शाम पीसीसी चीफ दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता दामाखेड़ा पहुंचे और कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहब से मुलाकात की। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा दीपक बैज ने कहा कि, बलौदाबाजार जिले की यह दूसरी बड़ी घटना है।  इसके पहले भी बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई थी  और अब कबीर पंथ के धर्म क्षेत्र दामाखेड़ा में शरारती तत्व घरों में घुसकर पटाखे फोड़ रहे हैं और पत्थरबाजी कर रहे हैं। इससे यह सब पता चलता है कि प्रदेश में आप कानून नाम की चीज ही नहीं है। हर दूसरे या तीसरे दिन प्रदेश में एक बड़ी घटना हो रही है। इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, गृह मंत्री को तो बर्खास्त कर देना चाहिए।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button