छत्तीसगढ़
बिलासपुर में करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत: टुल्लू पंप रखने के दौरान हुआ हादसा, गर्भस्थ शिशु की भी मौत
बिलासपुर/ सकरी में एक गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतिका सरिता केंवट प्रसव के लिए अपने मायके आई हुई थी। यहां पानी भरने के बाद वो टुल्लू पंप को उठाकर रख रहीं थी। इसी दौरान सरिता करंट की चपेट में आ गई।
परिजन सरिता को सिम्स पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। सरिता तीसरी बार मां बनने वाली थीं, उनकी दो बेटियां हैं। वहीं पति श्रवण केंवट कोलकाता में नौकरी करते हैं।