छत्तीसगढ़

बिलासपुर का कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग गिरफ्तार: कॉन्स्टेबल पर तान दी थी पिस्टल, बटनदार चाकू के साथ अरेस्ट, जेल पहुंचते ही मचाया हंगामा

बिलासपुर/ बिलासपुर पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। वह चाकू लेकर घूम रहा था। इससे पहले बुधवार रात को उसने एक आरक्षक पर पिस्तौल तान दी थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। आरक्षक रवि शर्मा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह बुधवार को अपने दोस्त की कार छोड़ने गौरेला से बिलासपुर आया था। इस दौरान उसने अपने दोस्त को देवरीखुर्द चौक के पास बुलाया था। उसका इंतजार कर रहा था, तभी देर रात शराब के नशे में धुत्त रंजन गर्ग वहां पहुंचा। इस दौरान उसने आरक्षक को देखकर अपने हाथ में मौजूद पिस्तौल उस पर तान दी।

बातों में उलझाकर हटाया पिस्टल

आरक्षक रवि शर्मा ने इस मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। उसने बताया कि वो चौक पर अपनी गाड़ी के पास खड़ा था। तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया। उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है, जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी।

उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाए रखा। कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया।

चाकू के साथ पकड़ाया कुख्यात बदमाश रंजन

घटना के बाद तोरवा पुलिस कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई। पुलिस उसके घर पहुंची, तब वो गायब था। जिसके बाद पुलिस उसके ठिकानों में दबिश दे रही थी। जांच के दौरान वो देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड के पास मिला।

इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। लिहाजा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जेल में तलाशी लेने पर प्रहरियों को भी धमकाया

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद रंजन गर्ग को कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। जेल पहुंचने पर जेल प्रहरी लॉकअप में ले जाने से पहले उसकी तलाशी ले रहे थे, जिस पर वो भड़क गया और हंगामा मचाने लगा। बाद में जेल प्रहरियों ने उसे समझाइश देकर शांत कराया।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button