बिलासपुर में बदमाशों ने युवक को पीटा, फिर चाकू मारा: मोबाइल चोरी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, आरक्षक को भी मारने निकाल चुके हथियार

बिलासपुर/ बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वो घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में बदमाश युवकों ने पहले उससे मारपीट की, जिसके बाद उसके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
धमका कर की पिटाई, फिर मार दिया चाकू
इस दौरान युवकों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया। फिर देखते ही देखते उसके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में उसके चेहरे पर चोट लगी, जिससे वो घायल हो गया।
उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दशहरा पर्व पर आरक्षक को मारने निकाला था चाकू
इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर उसे शांत करा दिया था। दरअसल, इन बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका हौसला बढ़ गया है।