रायपुर में गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें: पांचों संभाग में अगले 4 दिन ऐसे ही हालत; बादल छंटने के बाद पड़ेगी ठंड
रायपुर/ रायपुर और सरगुजा समेत प्रदेश के पांचों संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में दोपहर-शाम के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेशभर में अगले चार दिन ऐसे ही हालत बने रहेंगे।
मौसम विभाग की माने तो वातावरण में नमी मौजूद होने के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं, जिससे प्रदेश का तापमान बढ़ा हुआ है। रायपुर में 31 अक्टूबर तक रात के तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है। बादल छंटने के बाद प्रदेशभर में रात का पारा लुढ़केगा।
सूरजपुर में सोमवार को सबसे ज्यादा बरसा पानी
सोमवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक 40 मिमी सूरजपुर के लतोरी में बरसा। बिहारपुर में 20 और रामानुजगंज 10 में मिमी बारिश हुई। मंगलवार को 33.4 डिग्री के साथ दंतेवाड़ा सबसे गर्म रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री के साथ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सबसे ठंडा रहा.