Breaking News

दुर्ग : संकल्प यात्रा शिविर में 1655 लोगों ने शासन की योजनाओं का लिया लाभ…

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 शक्ति नगर एवं वार्ड क्रमांक 1 चंद्रशेखर स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को 17 से अधिक योजनाओं से लाभांवित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई है।

लोगो ने निःशुल्क शुगर बीपी जांच की सुविधा का लाभ लिया। साथ ही जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।

इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,मनीष साहू,चमेली साहू,कुमारी साहू,सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,राजेन्द्र धबाले,विनोद मांझी,मोहित मरकाम,दिनेश देवांगन,ममता देवांगन,रितेश शर्मा,थानसिंह यादव,राजू बक्शी के साथ शिविर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में लगे योजनाओं के स्टॉल में पहुँचकर अधिकारियों से अपडेड की जानकारी ली।

उन्होंने सरकार की योजनाओं को शिविर में आये लोगो बताया कि केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है।

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में शहर क्षेत्र वार्ड 17 व वार्ड 1 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों लोगों ने शिविर का फायदा लिया।

इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में प्रधानमंत्री 103 स्वनिधी योजना के तहत 105 आयुष्मान कार्ड के लिए 21 आधार कार्ड के लिए 504 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 397 लोगों ने पंजीयन कराया। 35 विश्वकर्मा योजना।शिविर में 69 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।

शिविर में विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान भारत,नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना,स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई।

शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है,जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा।

उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली पिंकी यादव एवम सीमा राजपूत और वार्ड की रहने वाली राजेश्वरी साहू ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था।

शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हें तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी।अहिल्या बाई ने बताया की शिविर में आकर उन्हें उन योजनाओं के बारे में पता चला जिसका लाभ वे जरूर लेंगें।

वार्ड 1 चंद्रशेखर स्कूल के शिविर में आधार कार्ड 65, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 93,आयुषमान कार्ड 15 राशन कार्ड 14 हेल्थ 103,प्रधानमंत्री आवास 28,स्वनिधि 37,विश्कर्मा 38,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 13 के अलावा सुकन्या योजना 15 आवेदन प्राप्त हुए।

कल 19 दिसंबर को सवेरे 8,30 बजे से दोपहर 12,30 बजे तक वार्ड 58 गोवर्धन चौक उरला में एवं दोपहर 2,00 बजे से शाम 6 बजे तक वार्ड 28 दुर्गा मंच के पास बांस पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Yogesh Bansal

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button