छत्तीसगढ़
रायपुर दक्षिण उपचुनाव…कांग्रेस पार्टी तय करेगी चुनावी रणनीति: प्रत्याशी के हाथ में नहीं होगी कमान, पार्षद-छाया पार्षदों को अपने-अपने वार्ड से लीड दिलाने की जिम्मेदारी
रायपुर/ रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए इस बार कांग्रेस नई रणनीति के तहत काम करने की तैयारी में है। उपचुनाव के प्रबंधन के साथ अभियान की कमान पूरी तरह संगठन के हाथ में रहेगी। प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में जोरदार प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
आम तौर पर कांग्रेस में चुनाव के दौरान संचालन के मामले में प्रत्याशी ही हावी रहे हैं। अब तक प्रत्याशी की रणनीति के आधार पर ही संगठन की गतिविधियां चलती रही हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा।
पार्षद-छाया पार्षदों को जिम्मेदारी
कांग्रेस ने दक्षिण के सभी वार्ड के पार्षदों और छाया पार्षदों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बैठकों में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इन्हें अपने-अपने वार्ड से लीड दिलाने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही निकाय चुनाव के जो दावेदार हैं, उन्हें लीड दिलाने की जिम्मेदारी दी जा रही है।