छत्तीसगढ़
तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 19 जख्मी; रेलवे GM बोले- सिग्नल और रूट में थी असमानता
तमिलनाडु / तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें एक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टक्करा गई और उसके बाद 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और 19 लोग घायल हो गए। ट्रेन हादसे के वक्त रेलगाड़ी में 1,300 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा चेन्नई से करीब 40 किमी दूर हुआ।
75 किमी प्रति घंटा थी बागमती एक्सप्रेस की रफ्तार
- दक्षिण रेलवे के जीएम आरएन सिंह ने बताया कि यह हादसा “सिग्नल और रूट के बीच असमानता” के कारण हुआ। 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन से गुजरना था, लेकिन गलती से इसे उस ट्रैक पर मोड़ दिया गया, जहां मालगाड़ी खड़ी थी।