छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत: कोंडागांव में 3 और सक्ती में 2 को ट्रक ने कुचला; सभी बाइक पर थे सवार

कोंडागांव/ छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कोंडागांव जिले में बाइक सवार 3 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 2 दोस्तों की जान चली गई। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र और हसौद थाना क्षेत्र का है।

पहला हादसा- कोंडागांव में 3 की मौत

फरसगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-30 पर भैरव मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ। तीन युवक बाइक पर सवार होकर फरसगांव से बोरगांव जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 की मौके पर और तीसरे की अस्पताल में मौत

मृतकों की पहचान फूलसिंह बघेल (45) और छबी लाल गोंड (38) के रूप में की गई है। फूलसिंह बोरगांव और छबी लाल ओडिशा के हल्दी का रहने वाला था। वहीं तीसरे युवक कुमोर सिंग (40) घायल था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

कोंडागांव में 3 लोगों के ऊपर ट्रक चढ़ गया। दो लोगों की लाश ट्रक के नीचे फंसी थी।

कोंडागांव में 3 लोगों के ऊपर ट्रक चढ़ गया। दो लोगों की लाश ट्रक के नीचे फंसी थी।

शव ट्रक के नीचे फंसे हुए थे

स्थानीय पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे के बाद शव ट्रक में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा हादसा- सक्ती जिले में 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, उन्होंने जैजैपुर-हसौद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है।

सक्ती जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

सक्ती जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार देवरघटा गांव निवासी मनीराम बंजारे और पतिराम बाइक से बरदुली गांव में जसगीत और दुर्गा दर्शन करने जा रहे थे। वे देवरघटा मंडी से थोड़ा आगे पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के साथ पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।

शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया

इस दौरान एसडीओपी और तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। मृतक के परिजनों को शासन की ओर से 25 हजार रुपए दिए गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button