छत्तीसगढ़

न्यू वंदना हॉस्पिटल में अल्ट्रासोनोग्राफी एवं इकोकार्डियोग्राफी मशीन का केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया शुभारंभ..

बिलासपुर/ न्यू वंदना हॉस्पिटल उसलापुर रोड में आज से अत्यधिक सुविधाजनक अल्ट्रासोनोग्राफी एवं ईकार्डियोग्राफी मशीन से मरीज का बेहतर इलाज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इस नई मशीन का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तथा तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के हाथों हुआ। इस अवसर पर शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि वंदना हॉस्पिटल गरीबों का अस्पताल है। हम सबको सेवा धर्म का पालन करना चाहिए यहां गरीबों का इलाज भी आयुष्मान के द्वारा किया जाता है। वह खुद यहां पर तबीयत बिगड़ने पर अपना इलाज कराने आए थे और एक बार में ही यहां से ठीक होकर चले गए थे और क्षेत्र के लोगों को यहां बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा और यह गरीबों का अस्पताल होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना के तहत सभी का यहां 5 लाख तक मुफ्त इलाज करने की सुविधा प्रदान की गई है।विधायक धर्मजीत सिंह ने भी न्यू वंदना हॉस्पिटल के संचालक चंद्रशेखर उईके तथा श्रीमती वंदना उइके के द्वारा संचालित अस्पताल की तारीफ की और कहा कि हाईवे रोड में या अस्पताल लोगों को जल्द दुर्घटना होने पर जल्द मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी ‌डॉ.चंद्रशेखर उईके तथा वंदना उईके ने बताया कि सैमसंग कंपनी की अल्ट्रासोनोग्राफी एवं हृदय की जांच के लिए इकोकार्डियोग्राफी मशीन से यहां मरीज का परीक्षण किया जाएगा और यह दोनों मशीन आधुनिक टेक्नोलॉजी की है। उन्होंने न्यू वंदना हॉस्पिटल की जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा इस यू अत्यधिक ऑपरेशन थिएटर एवं स्पाइनल की सर्जरी वरिष्ठ चिकित्सको के द्वारा यहां की जाती है। हड्डी के फ्रैक्चर की जांच इलाज सी आर्म मशीन के द्वारा इस अस्पताल में की जाती है। मरीज के लिए अत्यधिक आईसीयू की सुविधा प्रदान की गई है। इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जहर सेवन किए हुए मरीज एवं सांप बिच्छू जहरीले जीव जंतु के काटने से ग्रसित मरीजों का यहां बेहतर इलाज किया जाता है। उसलापुर रोड में न्यू वंदना हॉस्पिटल के शुरू होने से जिससे यहां तखतपुर क्षेत्र के अलावा शहरी एवं आसपास के जिले के ग्रामीण इलाकों के लोग इलाज कराने काफी संख्या में पहुंचते हैं और यहां से स्वस्थ होकर अपने घर को वापस जाते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.चंद्रशेखर उईके तथा श्रीमती वंदना उईके ने अतिथियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष कौशिक,राकेश तिवारी,सूरज मिश्रा,राजेश सोनी, रामचंद्र यादव,रेडियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप ध्रुव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सृष्टि चतुर्वेदी,अस्थि रोग विशेषज्ञ मेजर टी ए सिंह,शिशु रोग विशेषज्ञ.शशांक सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.के एल ध्रुव, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ.सर्वजीत मरावी,अस्पताल के प्रबंधक,अमित विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा एवं कुमारी तितिक्षा शुक्ला सहित शहर के नागरिक काफी संख्या में मौजूद थे। आज अतिथियों ने यहां के मरीजों का हाल-चाल भी जाना।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button