बिलासपुर में लोमड़ी का आतंक… हमले में चार घायल: दातुन तोड़ रहे ग्रामीण पर अटैक, बचाने गए 3 साथियों को भी किया जख्मी
बिलासपुर/ बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के सीमावर्ती क्षेत्र से लोमड़ी अब रतनपुर के जंगल में आ गए हैं। बुधवार को लोमड़ी ने दातुन तोड़ने जंगल गए ग्रामीण पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर 3 लोग बचाने आए, तब लोमड़ी ने उन पर भी अटैक कर दिया। मामला रतनपुर वन परिक्षेत्र के कुवांजति जंगल का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में जीवन दास, चैन सिंह, रैन सिंह और गोपाल शामिल है। इलाज के लिए 108 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
जंगल के आसपास कराई मुनादी
वन विभाग की टीम को जंगल में लोमड़ी के हमला करने की खबर मिलते ही अलर्ट मोड पर आ गई। वन विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने घायल ग्रामीणों को 500-500 रुपए आर्थिक सहायता राशि दी है। साथ ही आसपास के गांव के लोगों को लोमड़ी से बचने मुनादी भी कराई गई है।
खुड़िया रेंज में भी लोमड़ी ने किया था हमला
पिछले सप्ताह लोमड़ी ने अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के खुड़िया के जंगल में कारीडोंगरी और दरवाजा गांव के लोगों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बिलासपुर से रेस्कयू टीम लोमड़ी को पकड़ने गई थी। लेकिन, लोमड़ी का पता नहीं चला।
आक्रमक नहीं है लोमड़ी
वन विभाग के अफसरों का कहना है कि लोमड़ी वैसे तो खतरनाक पशु नहीं हैं, लेकिन उनके रहवास पर पानी भर जाए या फिर छेड़छाड़ होती है, तब उन्हें बाहर निकलना पड़ता है। उस स्थिति में कभी-कभी वह आक्रामक होकर हमला कर देते हैं। विभाग की टीम ने लोमड़ी का पता लगाया, लेकिन वह जंगल की तरफ भाग गया था।