बिलासपुर में 10 लाख का गांजा जब्त: ओडिशा से लेकर राजस्थान जा रहा था तस्कर, पुलिस को देखकर भागा, टीम ने दौड़ाकर पकड़ा
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरप्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए के गांजे समेत 21 लाख का मशरुका जब्त किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा पासिंग कार से यह गांजा जब्त किया गया। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, रतनपुर टीआई रजनीश सिंह शुक्रवार की सुबह गौरेला पेंड्रा मार्ग पर फारेस्ट बेरियर के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेंकिग कर रहे थे, तभी तकरीबन 11 बजे गांजा तस्कर राजेश शर्मा को पकड़ा है।
कार छोड़ कर जंगल की ओर भागने लगा
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस कांस्टेबलों ने हरियाणा पासिंग की वाइट कलर की कार क्रमांक क्रमांक HR 51 AM 8554 को देखा। उन्होंने जांच के लिए उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर तेज रफ्तार से कार गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर दौड़ा दिया। रतनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
आरोपियों को पकड़ने बनाई 2 टीम
पुलिस ने बताया कि राजस्थानी निवासी आरोपी राजेश शर्मा (38) ओडिशा के गजपति जिले के पहाड़ी गांव मोहना से गांजा लेकर राजस्थान जा रहा था। पुलिस इस मामले में एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है। इसीलिए गांजा बेचने और खरीदने वाले दोनों को पकड़ने के लिए दो टीमें ओडिशा और राजस्थान भेजी गई है।