देश
अजित पवार बोले- परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं: मैंने यह अनुभव किया, भूल स्वीकारी; पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़वाया था
गढ़चिरौली/ महाराष्ट्र के डिप्टी CM और NCP अध्यक्ष अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़वाने पर एक बार फिर माना है कि उनसे गलती हुई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शनिवार (7 सितंबर) को एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा- परिवार में फूट डालने की गलती नहीं करनी चाहिए। परिवार में लड़ाई को हमारा समाज पसंद नहीं करता है। मैंने यह अनुभव किया है और अपनी भूल स्वीकारी है। इससे पहले अजित पवार ने 13 अगस्त को मराठी न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए। बहन के खिलाफ सुनेत्रा को चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था।





