छत्तीसगढ़
सड़क नाकाबंदी मामले में एनआईए की जांच : नक्सलियों और समर्थकों के इलाकों में ली गई तलाशी
रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मार्च 2023 के सड़क नाकाबंदी मामले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों और समर्थकों से संबंधित कई स्थानों पर तलाशी ली।
20 मार्च 2023 की घटना से संबंधित इस मामले में कुल 35 आरोपी नामजद हैं, जिसमें प्रतिबंधित संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इंडिया गेट रायनार के पास नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग को कई हिस्सों में खोदकर, पेड़ों को काटकर और कई जगहों पर छोटे-बड़े पत्थर रखकर अवरुद्ध कर दिया था। इस अवरोध का उद्देश्य पुलिस दलों को मारना और उनके हथियार लूटना था।