जम्मू में लगातार आतंकी हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, बीएसएफ प्रमुख, उप प्रमुख को तत्काल प्रभाव से हटाया…
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में लगातार आतंकी घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया. इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया.
बता दें कि राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों में इस साल ऐसी घटनाओं में 11 सुरक्षाकर्मियों और एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सदस्य सहित कम से कम 22 लोग मारे गए हैं. इस मोर्चे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली बीएसएफ ने घुसपैठ की किसी भी घटना से इनकार किया है. पिछले महीने कठुआ और डोडा जिलों में दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी भी मारे गए थे.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया है कि उन्हें “तत्काल प्रभाव” से “समय से पहले” वापस भेजा जा रहा है. इसके साथ कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1989 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में एसडीजी के रूप में नियुक्त किया.