Breaking News
छत्तीसगढ़ में निकली अग्निवीर भर्ती: भारतीय वायुसेना के लिए 4 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 17 से 20 के युवक-युवतियों को मौका
भिलाई/ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वायु सेना अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने का अंतिम समय 4 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए अविवाहित युवक और युवतियां ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 के मध्य होना चाहिए। यानी की अभ्यर्थी को 20 साल से अधिक और 16 साल से कम उम्र का नहीं होना चाहिए।