छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे बारिश का ऑरेंज अलर्ट: बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में बरसेंगे बादल; अब तक 581.5 मिमी वर्षा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 7 से 10 बजे तक बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा ,बलरामपुर और बलौदा बाजार जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक 581.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। अब तक 558 मिली मीटर बारिश होनी थी। वहीं 9 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। 13 जिले ऐसे है जहां सामान्य बारिश और 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। बीजापुर में सबसे ज्यादा पानी परसा है, जबकि सरगुजा जिले में कम बारिश हुई है।