Breaking News
लोकसभा में राहुल बोले- 21वीं सदी के चक्रव्यूह का आकार लोटस जैसा, पीएम इसे छाती पर लगाकर घूमते हैं
सोमवार (29 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र का छठा दिन है। संसद में कार्यवाही शुरू हो चुकी है। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस (Congress) ने 27 जुलाई को हुए IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव (adjournment motion) पेश किया। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने छात्रों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग की है।
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि देश में वर्तमान समय में भय का माहौल फैला हुआ है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी में सिर्फ एक ही व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है। अगर रक्षा मंत्री पीएम बनने की इच्छा जताते हैं, तो समस्या उत्पन्न हो जाती है और भय फैलता है।’