Breaking News

गुरूवार 25 जुलाई 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- इच्छित सफलता के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आर्थिक लाभ होगा, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

वृषभ– न चाहते हुये भी किसी की मदद करना पडेगी, दूर दराज की यात्रा का योग बन सकता है, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, हर्षोल्लास समाचार मिलेगा.

मिथुन– आवेश में आकर गलत फैसला कर सकते हैं, हितचिन्तक की सलाह लेना लाभकारी है, कार्यों को गति मिलेगी, उठाईगीरों से सावधानी वांछनीय.

कर्क– उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी, कार्य योजना में अडंगे लग सकते हैं, आर्थिक लेनदेन कम करें, सतर्कता सूझबूझ से काम करें, खर्च अधिक होगा.

सिंह– जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, राजकीय मामले में पक्ष मजबूत होगा, शारीरिक अस्वस्थ्यता में सुधार होगा, नियोजित कार्य पूर्ण होगे.

कन्या- विरोधी वर्ग उलझाने का कार्य करेगा, व्यापारिक यात्रा का योग है, परिश्रम अधिक करना होगा, अनपेक्षित कार्यों पर खर्च होगा, उदर विकार संभव है.

तुला– सुविधा की कमी से कामकाज में मुश्किल होगी, मतभेद दूर होने से रिश्ते मजबूत होंगे, बांधव सुख मिलेगा, मनोरजन के कार्यों में खर्च होगा, दूरभाष पर खुश खबरी प्राप्त होगी.

वृश्चिक– राजकीय कार्यों में लापरवाही से नुकसान होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें, आर्थिक संतुलन बनाये रखें, राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी.

धनु– पारिवारिक मित्रों से मुलाकात सुखद होगी, वैभव के सामान पर खर्च होगा, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, स्वजनों के कार्य में सहयोग रहेगा.

मकर– खानपान की गड़बड़ी से स्वास्थ्य खराब होगा, वाहन चलाने में सावधानी रखें, जहां तक बने आप किसी को अधिक भरोसे में न रखें, परेशानी हो सकती है.

कुम्भ- योजनाओं को पूरा करने में मुश्किल होगी, आय के नए श्रोत मिलेंगे, पारिवारिक सामंजस्यता बनी रहेगी, मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी.

मीन- अधिकारियों की मदद से सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यों से दूर रहें, विवादास्पद स्थितियों को टालने का प्रयास करें, आर्थिक लाभ होगा.

पंचांग:-

रा.मि. 03 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण चतुर्थी गुरुवासरे दिन 7/54, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे रात 8/21, शोभन योगे दिन 12/22, बालव करणे सू.उ. 5/21 सू.अ. 6/39, चन्द्रचार कुम्भ दिन 2/46 से मीन, शु.रा. 11, 1, 2, 5, 6, 8 अ.रा. 12, 3, 4, 7, 9, 10 शुभांक- 4, 6, 0.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में दाम्पत्य जीवन में वाद-विवाद होगा. अधिकारियों के कोप का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में अनिश्चितता की स्थिति रहेगी. वर्ष के मध्य में वैचारिक मंथन होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी. वर्ष के अन्त में आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. साहसिक कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को दाम्पत्य जीवन में वाद-विवाद होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को कोप का सामना करना पड़ेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को साहसिक क्षमता में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वैचारिक मंथन होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक सुन्दर, स्वस्थ्य, मिलनसार, अच्छे व्यक्तित्व का धनी और परिश्रमी होगा, कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा. यह अमीरी जीवन व्यतीत करेगा, माता-पिता को सुखी रखेगा, शिक्षा साधारण होते हुये भी अच्छी सफलता प्राप्त करेगा.

व्यापार भविष्य :-

श्रावण कृष्ण चतुर्थी को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड, गेहूं, शक्कर, जौ, चना, रूई, आदि में तेजी होगी, अरहर उड़द, मूंग, मोठ, में घटाबढ़ी होगी, लालमिर्च के भाव में मंदी होगी, भाग्यांक 1475 है.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button