छत्तीसगढ़

बुधवार 24 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– जो काम सोचकर निकले हैं, उसे पूरा करके ही दम लेंगे. जो लोग उसके प्रभाव से नतमस्तक होंगे. विश्वसनीयता बनी रहेगी.

वृषभ– लेनदेन के मामले आपसी सहमति से सुलझ जायेंगे. संतान पक्ष से सुख सम्मान मिलेगा. जोखिम के कार्यों को टालना हितकर रहेगा. महिला जाति की सलाह लेना उपयोगी सिद्ध होगी.

मिथुन– जिस कार्य कोे आप हल्के में ले रहे थे, वही आपके लिये परेशानी का कारण बनेगा. वैभव विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. लगन और निष्ठा बनी रहेगी.

कर्क– सुख सुविधा पर खर्च होगा. अधिकारियों के मेलजोल का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. किसी निजी कार्य में व्यस्तता रहेगी.

सिंह– टकराव छोड़कर कार्य पर ध्यान दें, सफलता मिलेगी. फिजूलखर्ची रोकने का प्रयास करें. मित्रों एवं कुटुम्बियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. परिश्रम की अधिकता रहेगी.

कन्या- उच्च अध्ययन में बेहतर सफलता मिलेगी. मांगलिक यात्रा संभव है. कामकाज के प्रति लगन एवं निष्ठा रहेगी. कार्य बनने का योग है.

तुला- विवादों से बचने का प्रयास करें. सहयोगी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेगा. आय एवं व्यय में समानता रहेगी. मन में कुछ खिन्नता रहेगी. कार्य की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक– सहूलियत के हिसाब से कार्य योजना में बदलाव कर सकते है. दुविधा से छुटकारा मिलेगा. सुख साधनों में वृद्धि होगी. कामकाज पूरा होगा.

धनु– जो बात आपको दुखी कर रही है, उसका समाधान मिल जायेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राजनैतिक कार्यों में समस्या का समाधान होगा, आकस्मिक लाभ की प्राप्ति होगी.

मकर– बदलाव की स्थिति में सहयोगी नाराज हो सकते हैं. जटिल कार्य मित्रों के सहयोग से पूरे होंगे. भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होगा.

कुम्भ– धीमी शुरूआत के बाद काम में तेजी आयेगी, कारोबारी विस्तार की संभावना है. वाहन मशीनरी आदि कार्यों में सफलता मिलेगी. जोखिम के कार्यों को टालें.

मीन– विवाहित वैवाहिक चर्चाओंको लेकर उत्साही रहेंगे. अटका धन बसूल करलेंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्तिहोगी. व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा.

पंचांग:-

रा.मि. 02 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण तृतीया बुधवासरे दिन 10/16, शतभिषा नक्षत्रे रात 9/58, सौभाग्य योगे दिन 2/21, विष्टि करणे सू.उ. 5/21 सू.अ. 6/39, चन्द्रचार कुम्भ, पर्व- श्री संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 11, 1, 2, 5, 6, 8 अ.रा. 12, 3, 4, 7, 9, 10 शुभांक- 4, 6, 0.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में भागदौड़ रहेगी. कार्य क्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम होगा. आंशिक सफलता मिलेगी. शारीरिक कष्ट से मन में व्यर्थ विचार उत्पन्न होंगे. वर्ष के मध्य में नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. तीर्थ यात्रा होगी. धार्मिक कार्यों में रूचि व लगन रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों का शारीरिक कष्ट तथा मन: स्थिति व्यथित रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम से आंशिक सफलता मिलेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा होगी. धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्यों में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को किसी अपरिचित पर अधिक विश्वास करने से नुकसान होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख प्राप्त होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों की रूपरेखा का परिवर्तन करना होगा. व्यापार लाभप्रद रहेगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक कोमल तथा नर्म शरीर वाला भावुक निडर, और परिश्रमी होगा. अपनी मनमर्जी का मालिक होगा. विद्या के क्षेत्र में उन्नति होगी. माता-पिता को सुखी रखेगा.

व्यापार- भविष्य:-

श्रावण कृष्ण तृतीया को शतभिषा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, आदि धातुओं में नरमी के बाद तेजी होगी. गुड़ खांड़, शक्कर आदि के भाव में गिरावट आयेगी. जिस वस्तु में 10 बजे के बाद चाल बढ़ेगी, उसी में व्यापार कर लाभ उठायें. भाग्यांक 1599 है.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button