छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को दे रही है 20 हजार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल रहा है, गरीब परिवारों में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान सबसे बड़ी समस्या आती है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए, छत्तीसगढ़ में मिनीमाता महतारी जतन योजना की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि प्रदान करना है। इससे महिलाओं को मदद मिलेगी और उनके परिवार को लाभ होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत, पंजीकृत हितग्राहियों को 20 हजार रुपये की प्रसूति सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य की अधिकतर जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

Mahtari Jatan Yojana क्या है

भवन निर्माण तथा संगठित क्षेत्र में निर्माण के कार्य में मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी जतन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। ताकि उन्हें इस अवस्था में घर चलाने के लिए संघर्ष न करना पड़े। इस योजना के अंतर्गत महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है जिसके तहत ₹20,000 की एकमुश्त राशि महिलाओं को प्राप्त होती है।

यह राशि बच्चों के जन्म के बाद महिला श्रमिकों को दी जाती है जिसका लाभ पहले दो बच्चों के प्रसव के लिए प्राप्त किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत विभाग में पंजीकृत महिलाओं को योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button