इजराइल का यमन पर हवाई हमला: हूती विद्रोहियों के पोर्ट और फ्यूल डीपो तबाह, कई की मौत; जानें क्या रही इस एयर स्ट्राइक की वजह
यमन/ इजराइल ने शनिवार (20 जुलाई) को पहली बार हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इजराइल ने (Hodeida port) होदैदा बंदरगाह और पावर स्टेशन पर हवाई हमले किए। यमन के अलमसीरा टीवी ने बताया कि हमले के बाद एक फ्यूल डिपो में आग लग गई। सोशल मीडिया पर धुएं की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस हमले में तीन हूती विद्रोहियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है।
हूती प्रवक्ता बोला- हमले का जवाब देंगे
हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि इजराइल ने नागरिक ठिकानों को भी निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि इजराइली हमले का उद्देश्य यमन की जनता की पीड़ा को बढ़ाना है। इजराइल यमन की ओर से गाजा को दिए जा रहे समर्थन को रोकने का दबाव डालना चाहता है। हूती सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने कहा कि वादा करते हैं कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हूती (Houthi rebels) इजराइल पर हमला करने से नहीं हिचकिचाएंगे और तेल अवीव अभी भी सुरक्षित नहीं है।