Breaking News

शनिवार 20 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– मन में अनहोनी की संभावना बनी रहेगी, जल्दबाजी में लिये फैसले बदलने पड़ेंगे, पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, जमीन जायजाद के कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ– परिवार की सुख-सुविधा को लेकर चिन्ता रहेगी, दिनचर्या नियमित रहेगी, खाद्य सामग्री का संग्रह होगा, मित्रों का सहयोग रहेगा.

मिथुन– बिखरे कामों को समेटने में सफलता मिलेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे, नये लोगों से मैत्री संबंध प्रगाढ़ होंगे, संयम से काम लें.

कर्क– फिजूल की बातों से आप सशंकित रहेंगे, उच्च अध्ययन के अवसर मिलेंगे, सामाजिक संबंधों में सुधार होगा, साहसपूर्ण कार्य बनेगा.

सिंह– नए काम की शुरूआत से मुश्किल आ सकती है, प्रियजनों के टकराव से बचें, राजकीय सम्मान मिलेगा, कानूनी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

कन्या– बुजुर्गों के मार्गदर्शन से अच्छा लाभ होगा, भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा, उत्साह बना रहेगा, परोपकारी कार्यों में यश प्राप्त होगा.

तुला– झूठ बोलकर खुद मुश्किल में पड़ जायेंगे, अनावश्यक विवाद तनाव का कारण बनेगा, कामकाज में अरूचि एवं उदासीनता बनी रहेगी, सोचे हुये कार्यों में बाधा आयेगी.

वृश्चिक– अधिकारियों से मेलजोल लाभकारी रहेगा, जल्दबाजी में फैसले बदलना पड़ सकते हैं, व्यवसायिक मामलों में विस्तार होगा, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी.

धनु– अति आत्म विश्वास नुकसानदायी हो सकता है, न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिलेगी, शत्रुओं का पराभव होगा, अधिक परिश्रम करने पर अच्छी सफलता मिलेगी.

मकर– मित्रों को दिया आश्वासन पूरा करना मुश्किल होगा, प्रापर्टी पर खर्च की रूपरेखा बनेगी, परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम से सफलता मिलेगी, दूर दराज की यात्रा होगी.

कुम्भ– सपना पूरा करना आपके लिये मुश्किल हो सकता है, भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी, निजी कार्यों में रूचि रहेगी, पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी.

मीन– कुछ लोग आपके विरूद्ध षड्यंत्र रचने का प्रयास करेंगे, सावधानी रखकर कार्य करें, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे, नये उपक्रमों का विकास होगा.

पंचांग:-

रा.मि. 29 संवत् 2081 आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी शनिवासरे शाम 5/9, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रे रात 2/15, वैधृति योगे रात 1/17, गर करणे सू.उ. 5/19 सू.अ. 6/41, चन्द्रचार धनु, पर्व- पूर्णिमा व्रत, शु.रा. 9, 11, 12, 3, 5, 7 अ.रा. 10, 1, 2, 4, 6, 8 शुभांक- 2, 4, 8.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. मन में उत्साह बना रहेगा. मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. वर्ष के मध्य में दाम्पत्य जीवन में वाद-विवाद का सामना करना पड़ेगा. व्यक्तित्व में सुधार होगा. शिक्षा में व्यवधान आयेगा. वर्ष के अन्त में दौड़धूप होगी. मित्र से विवाद हो सकता है. मतभेद में वृद्धि होगी. अचानक धन लाभ का योग है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को दाम्पत्य जीवन में वाद-विवाद होगा. धार्मिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को दौड़धूप की अधिकता रहेगी. अचानक धन लाभ का योग है. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यों में संलग्नता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को खानपान पर संयम रखना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को राजनीति में विशेष सतर्कता वांछनीय. कर्क राशि के व्यक्तियों को निजी कार्यों में व्यस्तता रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, व्यक्तित्ववान लगनशील, स्वस्थ्य एवं कोमल हृदय का होगा, मित्रों की संख्या अधिक होगी, इसकी यात्रा एवं मनोरंजन में विशेष रूचि रहेगी, शिक्षा में किसी खास विद्या को लेकर उन्नति करेगा, माता-पिता का आदर करेगा.

व्यापार भविष्य:-

आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के प्रभाव से जीरा, धनियां, में घटबढ़ के बाद नरमी होगी, गेहूं, जौ, चना, जूट, पाट, बारदाना, देशी घी, तेल, सरसों, में मंदी की चाल चलेगी. वायदा विचार आज 10 बजकर 30 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभप्रद रहेगा. भाग्यांक 5676 है.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button