छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दो जिलों में हैवी रेन का रेड अलर्ट: दो दिन भारी बारिश के आसार; अगले 24 घंटे में 204mm वर्षा का अनुमान

रायपुर/  छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज सुकमा और बीजापुर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। वहीं, आज और 20 जुलाई को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का अलरइसके साथ ही गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, और बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

आज यहां भारी बारिश का अलर्ट

  • रेड अलर्ट- सुकमा और बीजापुर जिले में कुछ जगहों पर अगले 24 घंटे में 204 मिमी तक बारिश हो सकती है।
  • ऑरेंज अलर्ट- गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर।
  • यलो अलर्ट- रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर में हैवी रेन की संभावना।

अगले दो दिन यहां भारी बारिश का अलर्ट

  • 20 जुलाई- गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर, कांकेर, बीजापुर, में भारी से अति बारिश का ऑरेंज अलर्ट। रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट।
  • 21 जुलाई- सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर-चांपा में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट। बस्तर संभाग में भी कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार।

सरगुजा संभाग में आज हो सकती है बरसात

उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कमजोर मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं। गुरुवार को सरगुजा संभाग के कई इलाकों में खंड वर्षा हुई। सरगुजा जिले में अब तक औसत बारिश की 40 फीसदी बारिश ही हो सका है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से मानसून द्रोणिका एक बार फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। इसके कारण शुक्रवार को संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होगी।

प्रदेश में 26 प्रतिशत कम बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिनों में होने वाली बारिश से राज्य में बारिश का कोटा पूरा होने के आसार हैं। अभी 26 फीसदी तक कम वर्षा हुई है। प्रदेश में अब तक 299.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकिअब तक 407.1 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।

मौसम विभाग कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के कारण प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक मानसूनी गतिविधियों में तेजी रहेगी। खासकर बस्तर संभाग के सभी जिलों में इस दौरान अच्छी बारिश होगी।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button