बस्तर संभाग में आज हैवी रेन का यलो अलर्ट: 19 जुलाई से पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना; अभी सामान्य से 26% कम बरसात
रायपुर/ आज बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर संभाग में बुधवार को भी अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान बीजापुर में सबसे ज्यादा 166 मिलीमीटर बारिश रिकॉर् 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से 19 जुलाई से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 291.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 26 फीसदी कम है। बीजापुर जिले में औसत से 20 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
[बुधवार को ऐसा रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान लखनपुर में 34.7 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में दिन का तापमान 33.4, बिलासपुर में 33.2, अंबिकापुर में 32.9, जगदलपुर में 29.2 और दुर्ग में 31. डिग्री रिकॉर्ड किया गया।