क्रिमिनल का मददगार कौन अमर ने जवाबी फोटो जारी कर पूर्व विधायक पांडेय की नकाब खोली
बिलासपुर। आपराधिक मामलों में लिप्त दिलीप बंजारे के साथ गले में हाथ डाले विधायक अमर अग्रवाल की फोटो जारी कर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा था कि वे गुंडों बदमाशों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं, इसलिए बिलासपुर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसके जवाब में अब अमर अग्रवाल ने बंजारे के साथ शैलेष पांडेय की चार तस्वीरें जारी कर दी है और कहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ हो रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बिलासपुर में हुई गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दिखाई दे रहा है कि जरहाभाठा, मिनी बस्ती निवासी दिलीप बंजारे ने दो युवकों के साथ लोहे की राड से जमकर मारपीट की उसके बाद खुले बदन हाथ में लोहे की रॉड रखकर वीडियो बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया में खुद दिलीप बंजारे ने वायरल किया। इस पर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल के साथ असामाजिक तत्व दिलीप बंजारे की एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। पांडेय ने कहा कि विधायक खुद गुंडों और बदमाशों से नाता रखते हैं। आदतन अपराधी के गले में हाथ डालना यानि जनता को क्या संदेश देना चाह रहे हैं अमर जी? अमर अग्रवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट में क्षेत्र की जनता पूर्व विधायक को जमकर लताड़ रही है। जब पांडेय विधायक थे तब इस आदतन अपराधी के साथ इनकी अनगिनत तस्वीरें उनके ही पोस्ट में दिखने लग गए। शैलेश पांडेय को उनकी ही राजनीति उल्टी पड़ गई। तस्वीरों में साफ था कि दोनों परम मित्र हैं और गजमाला धारण किए हुए हैं। अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकार की लचर व्यवस्थाओ के कारण अपराधपुर बने बिलासपुर की हालत अब सुधरने लगी है। वीडियो मिलते ही अपराधी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की,और मामले को गंभीरता से लेते हुए, गुंडागर्दी और रंगदारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया।