शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तैयारी : हजारों शिक्षकों का हो सकता है तबादला, जल्द जारी होने वाली है सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान सत्र से ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की नीयत से आगे बढ़ रही है। इसके लिए एकल शिक्षकों वाले स्कूलों में हर हाल मे शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश सीएम विष्णुदेव साय ने विभाग को दिए हैं। अब इस दिशा में विभाग तेजी से काम करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही 12 हजार शिक्षकों के तबादले किए जाने की तैयारी है।
सीएम साय ने किया था विभागीय रिव्यू
दरसअल, कुछ दिन पहले सीएम साय ने खुद विभाग का रिव्यू किया था। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि, राज्य में आज भी 6 हजार से अधिक स्कूल शिक्षक विहीन हैं या फिर सिंगल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। सीएम श्री साय द्वारा रिव्यू में अफसरों ने उन्होंने बताया कि, प्रदेश में 5500 स्कूल सिंगल टीचर वाले हैं और 610 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। जबकि, शहरों के अनेक स्कूलों में शिक्षक अतिशेष हैं। बैठक में यह तय किया गया है कि, फिलहाल युक्तियुक्तकरण करके सबसे पहले शिक्षक विहीन और सिंगल टीचर वाले स्कूलों में पोस्टिंग की जाए।