राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग : गैंगस्टर अमन के गुर्गों तक नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ, एमपी में दी दबिश
रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर शनिवार को गैंगस्टर अमन साव तथा मयंक सिंह के गुर्गों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने की घटना के बाद पुलिस को बदमाशों के संबंध में अब तक कई महत्वपूर्ण क्लू मिल चुके हैं, पर शूटर्स पकड़ से अभी भी दूर हैं। पुलिस के अनुसार,अमन को पूछताछ के लिए लाने दो बार कोशिश की गई, लेकिन दोनों बार कामयाबी नहीं मिली। अब अमन को तीसरी बार रायपुर लाने का प्रयास किया जाएगा। शूटआउट में इस्तेमाल पिस्टल बदमाशों को मध्यप्रदेश बड़वानी से उपलब्ध कराने की जानकारी पुलिस को मिली है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बदमाशों को दबोचने मध्यप्रदेश बड़वानी के साथ इंदौर में कार्रवाई की है। पूर्व में कई जगहों पर छापे की बदमाशों को बड़वानी के जिस जगह से पिस्टल उपलब्ध कराई गई थी, पुलिस उस जगह दोबारा पहुंची और संदिग्धों के यहां छापे की कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें राजस्थान, अजमेर तथा अन्य शहरों में बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने दबिश दे रही है।