छत्तीसगढ़
सेजबहार जनकल्याण समिति के कार्यों की होगी जांच : रहवासियों ने उपायुक्त से की शिकायत, अनुबंध होगा निरस्त
रायपुर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार के रहवासियों ने सोमवार को सेजबहार जनकल्याण समिति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त संदीप वर्मा शिकायत की। रहवासियों की शिकायत को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए समिति के काम की जांच कराने के साथ ही अनुबंध निरस्ती की कार्रवाई का आश्वासन दिया। रहवासियों ने बताया कि, 1366 स्वतंत्र मकानों वाले सेजबहार कालोनी के पांच हजार से ज्यादा रहवासी सालों से चारों तरफ पसरी गंदगी, नाला-जाम, पेयजल संकट आदि समस्याओं से परेशान हैं। बारिश में सफाई न होने के कारण बिमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। अगस्त 2020 से कालोनी का रख-रखाव, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति का काम बोर्ड के अधिकरारियों ने विवादित जन कल्याण समिति को देकर रहवासियों को मुसीबत में डाल दिया है।