छत्तीसगढ़

पीएम स्वनिधि योजना में बिलासपुर नगर निगम को स्पार्क अवॉर्ड: लक्ष्य से अधिक 9465 लोगों को दिलाया ऋण, 18 जुलाई को केंद्रीय मंत्री करेंगे सम्मानित

बिलासपुर/ पीएम स्वनिधि योजना में बिलासपुर नगर निगम को लक्ष्य से अधिक 9465 लोगों को ऋण आबंटित कराने पर स्पार्क अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 18 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान को नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ग्रहण पंडित दीनदयाल शहरी आजीविका मिशन के पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन और असाधारण प्रदर्शन करने पर बिलासपुर नगर पालिक निगम को ‘सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाइम रैकिंग “स्पार्क 2023-24” अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

डिप्टी सीएम साव के नेतृत्व में निकाय का बेहतर प्रदर्शन

बिलासपुर नगर निगम ने योजना की तीनों श्रेणी के 12126 के लक्ष्य से कहीं अधिक 21542 आवेदन प्राप्त किए और 9652 स्वीकृत आवेदनों में से 9465 हितग्राहियों को ॠण का आबंटन कराया। बिलासपुर नगर निगम को पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य 1 जनवरी को मिला था। 6 महीने में उप मुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व में निकाय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्पार्क अवॉर्ड हासिल किया।

छोटे व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

पीएम स्वनिधि यानी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स निधि, जिसका एकमात्र उद्देश्य सड़क किनारे व्यापार करने वाले, रेहड़ी व्यापारी और लघु व्यापारियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का ॠण बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है।

अवॉर्ड समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू शामिल रहेंगे

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को नई दिल्ली के स्टीन आडिटोरियम में आयोजित स्पार्क अवॉर्ड समारोह में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे।

जानिए बिलासपुर कैसे बना अवार्ड का हकदार

स्पार्क अवार्ड केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है, जिन्होंने वार्षिक आधार पर डीएवाई-एनयूएलएम के तहत लक्षित योजनाओं को पूरा किया है।

इसके अंतर्गत पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक कितने हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है, प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण और लक्षित समय में हितग्राहियों को ॠण का आबंटन हुआ है या नहीं, इसकी उपलब्धियों के आधार पर अवॉर्ड के लिए निकाय का चयन किया जाता है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा- उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा की छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के अंतर्गत जारी योजनाओं का संचालन और विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित की योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ मिलता रहेगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा

हमारे लिए बड़ी उपलब्धि- कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा पीएम स्वनिधि योजना के सफल और बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर निगम बिलासपुर को श्रेष्ठ प्रदर्शन की श्रेणी में शामिल किया गया है। यह हमारे लिए उपलब्धि है। इसके लिए निगम की टीम, हितग्राहियों और शहरवासियों को बधाई देता हूं। आगे और बेहतर करें इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button